इलेक्‍ट्रीक मोटर रिवाईडिंग एवं रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रारम्‍भ

Neemuch 17-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच।  भारतीय स्‍टेट बैंक ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच में 30 दिवसीय नि:शुल्‍क प्रशिक्षण 17 जुलाई से 18 अगस्‍त 2018 तक इलेक्‍ट्रीक मोटर रिवाडिंग एण्‍ड रिपयेर सर्विस कार्य का प्रशिक्षण प्रारम्‍भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार 17 जुलाई 2018 को कार्यक्रम में आए अतिथि द्वारा मॉ सरस्‍वती के ि‍चत्र पर दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया गया ।

      प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्‍क होकर आवासीय है। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्‍थान के संचालक श्री के.एस.सौलंकी एवं अधिकारी कर्मचारीगण सहित विभिन्‍न ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रशिक्ष्‍ाण प्राप्‍त करने वाले विधार्थी उपस्थित थे।