सैयद मुफिजअली लेब टेक्‍निशियन परीक्षा में प्रथम

Neemuch 17-07-2018 Regional

रिपोर्ट-ब्यूर्रों डेस्क

नीमच। केन्‍द्रीय बोर्ड परीक्षामें भारत सेवक समाज महाविधालय एहमदाबाद गुजरात में आयोजित परीक्षा में नीमच के छात्र सैयद मुफिजअली ने दो वर्षीय डिप्‍लोमालेबोरेट्री टेकनॉलाजी डीएमएलटी में 800 में 709 अंक प्राप्‍त कर 90 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। सैयद मुफिज अली को प्रो. उषा, एवं डॉ. सुदीप द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया है।