नयागाँव नगर परिषद का किया घेराव 4 वर्षो मे नही किया वार्ड नम्बर 7 मे विकास कार्य , तो केसे होगा 2018 का मिशन बना चर्चा का विषय

JAWAD 17-07-2018 Regional

रिपोर्ट- संदीप बाफना

जावद। तहसील मुख्यालय से मात्र 10 कि. मी. दुर नयागाँव नगर परिषद मे वार्ड नम्बर 7 की विभिन्न समस्या को लेकर वार्डवासियो ने आज दिनांक 17 जुलाई 2018 वार मंगलवार को महिला पुरुषो ने घेराव कर अपनी समस्या नगर परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि सुरेश धाकड को बताई। वार्डवासिसो मे भाजपा नेता नारायण सोमानी को भी फोन पर बुलाया जो मौके पर पहुचे, जहाँ वार्डवासियो ने अपनी समस्या  बताई।
नगर परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि सुरेश धाकड ने पहले तो 2 महीने मे समस्या हल करने की कहाँ फिर 15 दिन मे सभी समस्या हल करने का आश्वासन वार्डवासियो की उपस्थिति मे दिया। 
भाजपा नेता नारायण सोमानी ने कहाँ की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी आवास योजना दे रहे है ओर सभी आयोजित जनसभा मे कह रहे की सभी देशवासी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाओ तो इनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यो नही मिल रहा हैं....? ओर साथ ही वार्ड नम्बर 7 मे पाइप लाईन क्यो नही डाली गई है। 
नगर परिषद मे महिला पुरुषो को देखकर नयागाव मे चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना यह है कि अगले 15 दिनो मे क्या होता है....?