मामला हनी ट्रेप का- ब्लेकमेल करने वाली महिला सहित पांच आरोपी हिरासत में
Bhilwara 17-07-2018 Regional
रिपोर्ट.- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ शहर के प्रतापनगर थाने की पुलिस टीम ने ब्लेकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतापनगर थानान्तर्गत हनी ट्रेप मामला में महिला आरोपीत सहीत पाँच आरोपीयों को हिरासत में लिया है। व्यापारी को सस्ती ज़मीन बेचने का लालच देकर महिला ने पहले तो दोस्ती की और फिर अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर देह शोषण के नाम पर फ़ोटो खिंचकर ब्लेकमेल करने का मामला उजागर हुआ। इस मामले में च्रतापनगगर थाना पुलिस ने एक महिला सहीत पांच आरोपीयों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।समाचार लिखें जाने तक आरोपीगण पुलिस हिरासत में थे।