पंच दिवसीय स्वाध्याय शिविर साध्वी ज्योतिप्रभा के उद्बोधन के बाद समापन हुआ- काशीपुरी
Bhilwara 17-07-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। शीतल स्वाध्याय भवन काशीपुरी भीलवाड़ा मेवाड़ सिहंनी राजस्थान प्रवर्तिनी यशकंवर म.सा की सुशिष्या ज्ञानकंवर ,प्रखर वक्ता ज्योति प्रभा के सानिध्य मे 5 दिवसीय स्वाध्याय शिविर का सायंकाल समापन समारोह सम्पन्न हुआ स्वाध्याय शिविर कि अध्यक्षा स्नेहलता धारीवाल ने की मुख्य अतिथि मे मीठा लाल सिघंवी, सुगनलाल मेहता, प्रमील सिघंवी, शीतल स्वाध्याय के मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह चौधरी व श्रीपाल तातेड़ ने कि शीतलयश महिला मण्डल की अध्यक्षा अल्का दोशी, सुनिता बोरदिया ने नवकार मंत्र के जाप से शुरूआत कि शिविर संयोजिका इन्द्रा बापना ने बताया कि स्वाध्याय शिविर मे 5 दिनो से शीतल स्वाध्याय भवन मे सुबह 11 बजे 4 बजे तक चल रहा है, जिसमे कक्षा एक से लेकर दस तक यशमंदाकनी की धार्मिक ज्ञान, धर्मचर्चा संस्कारो का निर्माण कैसे करे रात्रि मे भोजन करने से शरीर पर क्या प्रभाव पढ़ता की पढ़ाई के साथ जानकारी दि गई! महिला मण्डल कि वरिष्ठ सदस्या अल्का सिघंवी ने बताया कि शिविर मे 123 महिलाओ ने भाग लिया स्वाध्याय. शिविर को सम्बोधित करते हुये साध्वी ज्योतिप्रभा ने कहां कि मनुष्य भय से ग्रसित चिंतातुर होकर दिशाहीन हो जाता है निराशा मे डुब जाता है , आत्मविश्वास समाप्त होने लगजाता है वह मनुष्य जिंदा भी मुर्दे के समान हो जाता , यह सब.स्वाध्याय करे से मनुष्य चिंता मुक्त हो सकता है हम निरंतर स्वाध्याय करे ज्ञान ध्यान मे मन लगाये , भय मुक्त होकर दुसरो को भी भय मुक्त होने के लिये स्वाध्याय के लिये प्रेरित करे !
अतः मे सभी महिला सदस्यों एवं अध्यापकों स्नेहलता धारीवाल द्वारा सम्मानित किया गया ! वह हर वर्ष शिविर लगाने का निणर्य लिया गया पूर्ण सहयोग के सभी प्रमीला कोटिचा, पदमा दरणा ने सभी का आभार व्यक्त किया !
अतः मे सभी महिला सदस्यों एवं अध्यापकों स्नेहलता धारीवाल द्वारा सम्मानित किया गया ! वह हर वर्ष शिविर लगाने का निणर्य लिया गया पूर्ण सहयोग के सभी प्रमीला कोटिचा, पदमा दरणा ने सभी का आभार व्यक्त किया !