समस्याओं को लेकर मुकेश पोरवाल मिले गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष श्री मोघे से
Neemuch 17-07-2018 Regional
मौके पर दिया आश्वासन, लीज नवीनीकरण शिविर की सेवा शीघ्र नीमच में होगी प्रारंभ.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की जन समस्याओं को लेकर सोमवार को स्थानीय रेस्ट हाउस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जी मोघे से भेंट कर पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रुप से इंदिरा नगर वासियों के सुविधाओं के लिए इंदिरा नगर में हाउसिंग बोर्ड का स्थाई ऑफिस का खोला जाना साथ ही फोटो सत्यापन के अधिकार स्थानीय अधिकारी को देना एवं भवनों के नामांतरण विक्रय विलेख की समय सीमा तय करना। जिन भवनों के लिए समाप्त हो चुकी है उनकी लीज के लिए के लिए इंदिरा नगर में शिविर आयोजित करना । और जो भवन धारी पवन बेच कर चले गए उनके नामांतरण एफिडेविट के आधार पर विज्ञापन निकालकर प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाए 20 सूत्रीय मांगों को लेकर पोरवाल ने ज्ञापन सौंपा। ऐसे अनेक समस्याओं से श्री पोरवाल ने अध्यक्ष श्री मोघे को अवगत कराया जिस पर श्री मोघे ने मौके पर उपस्थित गृह निर्माण मण्डल के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रबोध उज्जैन एवं अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री मौघे के निर्देशानुसार शीघ्र ही इन्दिरा नगर वासियों के लिये लीज नवीनीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।