जावद एसडीएम का दायित्व श्री सिंह को सौंपा
Neemuch 18-07-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना मेहारा अटूट को जिला भोपाल एवं श्रीमती गरिमा रावत, डिप्टी कलेक्टर नीमच को जिला मंदसौर के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।
श्रीमती वंदना मेहरा संयुक्त कलेक्टर का प्रभार श्री अरविंद सिंह माहौर श्री व्ही.पी.सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नीमच को तथा श्रीमती गरिमा रावत डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद का प्रभार श्री वीर प्रतापसिंह संयुक्त कलेक्टर को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।