वाहन किराए पर लेने, निविदा आमंत्रित
Neemuch 18-07-2018 Classified
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए एक चार पहिया वाहन जिनका पंजीयन वर्ष 2014 के पूर्व का नही हो, को किराए पर लेने के लिए मासिक आधार पर मुख्यालय पर फिक्सड चार्ज एवं मुख्यालय से बाहर उपलंभन कार्य के लिए वेरिएबल चार्ज की दरें प्रस्तुत करने के लिए सील्ड निविदाएं 23 जुलाई 2018 को दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय नीमच से प्राप्त की जा सकती है।