आर सेटी को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थी उपलब्‍ध कराएं

Neemuch 18-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। संचालक आर सेटी द्वारा अवगत कराया गया है, कि मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित योजनान्‍तर्गत ऋण पाने वाले हितग्राहियों को योजना में लाभ लेने के पूर्व नि:शुल्‍क प्रशिक्षण आर सेटी के माध्‍यम से संबंधित विभागों द्वारा दिलाया जा सकता है।

       कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि उपरोक्‍तानुसार सभी शासकीय योजनाओं में लाभ्‍ लेने के पूर्व हितग्राहियों को आर सेटी प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करें। संस्‍था के कार्यालय का पता ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान, स्‍कीम नम्‍बर-36 सोलिवाल सदन जिला पंचायत के सामने दूरभाष नम्‍बर 07423-224522 है।