विधान सभावार मास्‍टर ट्रेनर्स नियुक्‍त

Neemuch 18-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदान दल सदस्‍यों एवं अन्‍य प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने व मतदान एवं मतगणना संबंधी अन्‍य सभी निर्वाचन गतिविधियों में रिटर्निग अधिकारी को सहयोग करने के लिए विधानसभा स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर नियुक्‍त किए गए है।

       कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को 20 जुलाई 2018 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्‍टर सभा कक्ष नीमच में ईवीएम एवं वीवीपीएटी के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के निर्देश दिए है।

     विधानसभा क्षेत्र-228 मनासा के लिए प्राध्‍यापक डॉ. एन.के.पाटीदार, डॉ. अनिल जैन, डॉ.एम.एल.धाकड, डॉ.जी.के. कुमावत, प्राचार्य श्री बी.एल.बसेर, श्री ए.के.वघेला, श्री बी.के.कुमावत, अध्‍यापक श्री रोहित मान्‍दले, वरिष्‍ठ अध्‍यापक श्री सुरेश पाटीदार, श्री सदाशिव पाण्‍डया, डॉ.सी.एम.शर्मा, सहायक शिक्षक श्री भारतराम पाटीदार, प्रधान अध्‍यापक श्री हेमेन्‍द्र श्रीवास्‍तव को मास्‍टर ट्रेनर्स नियु‍क्‍त किया गया है।

     विधानसभा क्षेत्र-229 नीमच के लिए प्राध्‍यापक डॉ.के.एल.जाट, डॉ. संजय जोशी, प्राचार्य श्री अनिल कुमार व्‍यास, श्री राजेन्‍द्र कुमार शर्मा, श्री सुशील सोमानी, श्री सुजानमल मांगलिया, श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्‍तव, श्री मनोज जैन, श्री बी.एल.जावरिया, श्री ए.एच.शाह, श्री राजेश शर्मा, श्री विनोद स्‍वामी, श्री शंकर शुक्‍ला, वरिष्‍ठ अध्‍यापक डॉ. अक्षय सिंह चन्‍द्रावत, श्री बहादुरसिह चंद्रावत, श्री हसन अली सैयद, श्री संजय जैन, अध्‍यापक श्री राहुल देव जगधाने, सदस्‍य श्री शरद गेहलोत, श्री राकेश यादव, श्री पंकज रसानीया, व्‍याख्‍याता श्री अरविन्‍द्र शर्मा को विधानसभा नीमच का मास्‍टर्स ट्रेनर्स नियुक्‍त किया गया है।

     इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 230- जावद के लिए सहायक प्राध्‍यापक श्री जी.आर.मोरे, प्राचार्य किशोर सिंह जैन, श्री पी.एल.पाटीदार, श्री एम.के.पाटनी, श्री नन्‍दकिशोर नागदा, श्री मुकेश जैन, व्‍याख्‍याता श्री धर्मेश दुबे, श्री रामकरण मीणा, प्रभारी प्राचार्य श्री राजेन्‍द्र शर्मा, श्री मुकेश जैन, श्री सुभाष जोशी, वरिष्‍ठ अध्‍यापक श्री एस.एच.वालिया, श्री महेश शर्मा, श्री रोनाल्‍ड शातवन, श्री नटवर लाल छीपा, अध्‍यापक श्री अरूण सोलंकी को भी मास्‍टर ट्रेनर्स नियुक्‍त किया गया है।