समाधान एक दिन- हाथों हाथ खसरा नकल पाकर खुश हैकिसान जनकलाल

Neemuch 18-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क 

नीमच। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा लोक सेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से संचालित समाधान एक दिन योजना के तहत मात्र तीन घण्‍टे में खसरा नकल पाकर नीमच तहसील के ग्राम जवासा निवासी किसान जनकलाल पिता धनराज राठौर बेहद खुश है। जनकलाल का कहना है, कि पहले खसरा नकल बनवाने में तीन-चार दिन लग जाते थे और कई चक्‍कर लगाना पडते थे। परन्‍तु समाधान एक दिन योजना के कारण उसे मात्र तीन घण्‍टे में खसरा नकल मिल गई है।

       जनकलाल को जमीन के नामांतरण के लिए खसरा नकल की आवश्‍यकता पड रही थी। उसने मंगलवार को लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में ख्‍ासरा नकल के लिए अपना आवेदन दिया और उसी दिन खसरा नकल मिल गई। जनकलाल को विश्‍वास नही हो रहा है, कि सरकारी कार्यालयों में इतनी तत्‍परतापूर्वक भी आमजनों के काम हो रहे है। इससे आवेदक के समय और धन की भी बचत हुई है। लोक सेवा केन्‍द्र से मात्र तीन घण्‍टे में खसरा नकल पाकर वह खुशी-खुशी मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर को रवाना हुआ।

     समाधान एक दिन के माध्‍यम से सरकार द्वारा सात विभागों की 34 सेवाएं आमजनों को जिले के 6 लोक सेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से तत्‍परतापूर्वक सेवाएं उपलब्‍ध हो रही है। नीमच जिले में समाधान एक दिन के अन्‍तर्गत अब तक कुल 22 हजार से अधिक आवेदक तत्‍परतापूर्वक सेवाएं प्राप्‍त कर चुके है।