मातृ एवं शिशु टीकाकरण कार्ड पर एएनएम के हस्ताक्षर नही होने पर होगी सख्त कार्यवाही - श्रीवास्तव
जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश.......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि, गर्भवती माताओं और शिशुओं के टीकाकरण कार्ड पर संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के हस्ताक्षर नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में कलेक्टर श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ऐसे बच्चे जो उपचार के लिये सहमत नही है, उसकी सूची उपलब्ध कराए, जिससे उनका हृदय रोग की सर्जरी करवाई जा सके। जिले को राज्य स्तर से कटा फटा होंठ से मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है तथा इस वर्ष मुडे पैर का उपचार किया जाकर, इससे भी मुक्त किया जाना है।
बैठक में नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटिव कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें न्यूट्रिशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक आशीष पुरोहित द्वारा प्रस्तुतीकरण किया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया, कि स्वास्थ्य विभाग दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, जिसे नोडल शिक्षक के समक्ष में बच्चो को सेवन करवाया जाना है तथा आशा सहयोगी के माध्यम से रिर्पोट ब्लाक स्तर पर भेजी जाना है। दस्तक अभियान के तहत् मिड टर्म रिव्यूह किया गया और निर्देश दिऐ गये है, कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करे । 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची का डिजीटलाईजेशन तथा स्क्रीन किये गये बच्चो की डाटा एन्ट्री 3 दिवस मे पूर्ण करने के निर्देश भी बी.एम.ओ. को दिए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा आयुष्मान भारत की समीक्षा भी की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पंकज शर्मा ने गतिविधिवार विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कुपोषित बच्चो का चिंहांकन कर, एन.आर.सी. में भर्ती करवाने हेतु निर्देश दिये तथा रात्रि में स्टाफ एवं बच्चो तथा माताओं के रूकना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम, जनसंख्या स्थिरीकरण माह की समीक्षा, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण, कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, राज्य बिमारी सहायता निधी, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका सभी शासकीय चिकित्सकगण उपस्थित थे।