मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल स्कीम का शुभांरभ 11 जुलाई को
कृषि विपणन के तकनीकि अधिकारियों ने प्रस्तावित भूमि का लिया जायजा.....
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के आग्रह पर कृषि उपज मंडी में व्यासायिक माल की तर्ज पर किसानों एवं व्यापारियों के लिए सर्व सुविधा युक्त एग्रो ट्रेड टॉवर बनाए जाने की घोषणा के क्रियान्वनय हेतु बुधवार को कृषि विपणन बोर्ड भीलवाड़ा के तकनीकि विभाग के दल ने यहां पहुंचकर सात मंजिला टॉवर बनाए जाने के लिए प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया एवं प्रस्तावित निर्माण तखमिना को लेकर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एसडीएम व मंडी प्रशासक चम्पालाल जीनगर के साथ विचार विमर्श किया।
विभाग के एक्सईए जेके बंसल ने बताया कि 14 करोड़ की लागत से उदयपुर मार्ग स्थित मंडी के मुख्य गेट के पास लगभग 6 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर दो बेस मेंट के साथ ही पांच मंजिला सर्व सुविधा युक्त एग्रो ट्रेड टॉवर का निर्माण प्रस्तावित है। एईएन एम. सिलवा कुमार ने बताया कि किसानों एवं व्यापारियों को अपने से संबंधित समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति एक ही छत के नीचे मिले यहीं इस टॉवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर निर्माण कंसल्टेंट आर्किटेक मुकेश अग्रवाल ने प्रस्तावित निर्माण तखमिना की जानकारियां प्रदान की, जिस पर पूर्व विधायक नवलखा एवं एसडीएम जीनगर ने तखमिना की समीक्षा करते हुए उपयोगी सुझाव दिए। कृषि उपज मंडी सचिव संतोषकुमार मोदी आदि उपस्थित थे।