लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय सहायक संविदा पद के लिए आवेदन आमंत्रित

Neemuch 19-07-2018 Classified

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। जिले में लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय सहायक(लोक सेवा) जिला स्‍तर पर संविदा मानदेय 8 हजार 500 प्रति माह रिक्‍त पद को भरे जाने हेतु आवेदकों से आवेदन पत्र 4 अगस्‍त 2018 तक आमंत्रित किये गये है। मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से न्‍यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्‍त अंक के साथ स्‍नातक उपाधि तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग के अंतर्गत मैप आईटी द्वारा आयोजित कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणिकरण परीक्षा(सीपीसीटी) में उर्त्‍तीण आवेदक आवेदन कर सकते है।

       संविदा अवधि 5 वर्ष या परियोजना अवधि(जो पहले) हो तक होगी। संविदा नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष के लिए मान्‍य होगी। आयु एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष से 40 वर्ष तक (महिला आवेदक शासकीय निगम, मण्‍डल शासकीय संस्‍था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक आरक्षित वर्ग अनु.जाति, अनु.जनजाति अन्‍य पिछडा वर्ग एवं नि:शक्‍तजन को 05 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।

      आवेदन पत्र पर कलेक्‍टर कार्यालय (लोकसेवा प्रबंधक विभाग) नीमच के कार्यालयीन समय पर स्‍वयं अथवा डाक के माध्‍यम से जमा किये जा सकेंगे। डाक के भेजने पर विलम्‍ब का दायित्‍व आवेदक का होगा। इस संविदा नियुक्ति के आधार पर नियमितिकरण संबंधी कोई मांग या दावा नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्‍तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.neemuch.nic.in पर उपलब्‍ध है।