संभागीय समन्वयक द्वारा ली गई स्वयंसेवी संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की बैठक
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई.....
रिपोर्ट- ब्यूर्रों डेस्क
नीमच। जन अभियान परिषद् जिला नीमच की जिले के मेंटर्स एव स्वयं सेवी संस्थाओं की जनपद सभागार में 19/7/2018 को 11 बजे बैठक हुई जिसमें सम्भाग समन्वयक उज्जैन श्री शिव प्रसाद मालवीय, जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष श्री अशोक जोशी ,जिला समिति सदस्य देवेन्द्र प्रजापति ,जिला समन्वयक विष्णु नागर उपस्थित थे जिसमे सम्भाग समन्वयक जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं ग्राम विकास एवं नगर विकास हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई साथ ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई। बैठक पश्चात नगर विकास समिति नीमच की बैठक 3 बजे एवं पौधरोपण किया लायन्स क्लब गार्डन में वहाँ नगर विकास शामिति को सर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें पुरे नगर में पौधारोपण हेतु अभियान चलाने की योजना तैयार की और वार्ड वार 11 लोगो की समिति का लक्ष्य दिया गया। इस तरह नीमच जिले में भारी बारिश के दौरान भी सम्भाग समन्वयक जी का नगर की दो बैठकों में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और फिर जन अभियान परिषद कार्यालय नीमच का निरीक्षण किया गया।